laukikvichar.com

PM Modi ne Subhadra yojna ki shuruaat ki

PM मोदी ने  74 वें जन्मदिन पर उड़ीसा  मे महिला सशक्तिकरण के लिए सुभद्रा योजना  शुरु की , 1 करोड़ महिलाओं को  प्रतिवर्ष 10,000 रुपया की राशि मिलेगी 

ओड़िसा  सरकार ने सभी महिलाओं को 10, हज़ार रुपया प्रति सालाना देने का निश्चय किया है 

जिसका नाम सुभद्रा योजना है ।

जो भगवान जगन्नाथ की बहन उनके  नाम पर किया गया है 

यह योजना पाँच वर्ष तक है अर्थात 2029तक चलेगी।

कुछ प्रमुख शर्तें इस योजना के लाभार्थी बनने की 

21 से 60 वर्ष की महिला होना आवश्यक है ।

सरकारी कर्मचारी न हो ।

1500 रुपये से अधिक या ( 18000)किसी अन्य योजना में लाभ न ले रही हो ।

किसी प्रकार कोई टैक्स न दे रही हो ।

क्या करना होगा इस योजना में पंजीकरण के लिए ? 

बैंक ,ब्लॉक स्तर पर , जन सेवा में इनके पंजीकरण निःशुल्क होंगे ।

इसके लिए आधार से लिंक खाता नंबर फ़ोन नंबर होना चाहिए ।

इसमें पंजीकरण के लिए अभी कोई अंतिम तिथि निश्चित नहीं है ।

यह दो किस्तों में दी जाएगी 

प्रथम 5000 की राशि राखी पूर्णिमा ।

दूसरी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को दी जायेगी ।

इसमें पैसे निकासी के लिए सुभद्रा डेबिट कार्ड भी दिया जाएगा । 

ग्राम पंचायत और शहरी निकाय क्षेत्र में ज़्यादा डिजिटल लेन देन करने वाले 100 लाभार्थियों को 500 अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जायेगी ।    @MohanMOdisha X  NEWS SOURCE 
Exit mobile version