laukikvichar.com

laukik vichar news

Uncategorized

आतिशी मर्लेना बनी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

आतिशी मर्लेना बनी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री    

आतिशी 2020 में विधायक बनी थी उसके बाद वो 2023 में शिक्षा मंत्रालय जैसे प्रमुख कई मंत्रालयों को सम्हाला जब केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में थे तब उन्होंने 

पार्टी को पूरी तरह से संभाला था 

आज केजरीवाल ने आतिशी की नाम का ऐलान किया जिसका समर्थन आम आदमी पार्टी के विधायक दल ने करके उन्हें अपना नेता चुन लिया है ।

वही आतिसी  ने मीडिया से बात करते हुए की अरविंद केजरीवाल को सभी भ्रष्टाचारों से मुक्त त्यागी है बहुत बड़े समाज सुधारक देश का ईमानदार नेता बताया है 

वही आम आदमी पार्टी के ही विधायक व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एनआइए से बातचीत में कहा 

आतिसी सिंहासन पर खड़ाऊँ रख कर काम करेगी

जैसे भरत ने राम की अनुपस्थिति में किया था 

अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में वहाँ भी ऐसा ही करेंगी 

BJP प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा है  आदमी पार्टी के चेहरे बदले हैं चरित्र नहीं बदला 

वही आम आदमी पार्टी से राज्य सभा में सांसद से स्वाति मालीवाल ने आतिशी के पारिवारिक पृष्ठभूमि पर प्रश्न करते हुए कहा है इनके माता पिता ने अफ़ज़ल गुरु जैसे देशद्रोही आतंकवादी के समर्थन में केस लड़े थे । 

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आज तक से बात करते हुए 

आम आदमी पार्टी को झूठ के आधार पर खड़े होने का आरोप लगाते हुए कहा है इतने भ्रष्टाचार के आरोप होने के बावजूद यह सरकार में बने कैसे है । 

उन्होंने आम आदमी को एक व्यक्ति की पार्टी बताया है । @AaamAadmiParty x

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *